logo

चुनाव आयोग ने राजस्थान में बदली मतदान की तारीख, ये बताई वजह

12321.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

चुनाव आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए तारीख बदल दी है। राजस्थान में मतदान 23 के बदले 25 नवंबर को होंगे। हालांकि नतीजे पूर्व निर्धारित तिथि यानी 3 दिसंबर को ही आयेंगे। इस बाबत चुनाव आयोग की ओऱ से कहा गया है कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी का दिन है। इस अवसर पर राज्य में कम से कम 50 हजार शादियां होने का अनुमान है। इसके साथ ही राजस्थान में इसी दिन कई बड़े सामाजिक कार्यक्रम भी होने वाले हैं। इन दोनों स्थितियों को देखते हुए राज्य में चुनाव का डेट बदलने के लिए लगातार कहा जा रहा था। कई सस्थाओं ने इस बाबत चुनाव आयोग से निवेदन किया था। 

आयोग ने ये  बताया कारण 
बता दें कि देवोत्थान एकादशी का दिन राजस्थान में खासा महत्व रखता है। इसे देवउठानी के नाम से भी पुकारा जाता है। लोगों का मानना है कि इस दिन शादी करने से वैवाहिक जीवन सुखी और समृद्ध होता है। इस दिन लोग बिना मुहुर्त की चिंता किये ही परिणय सूत्र में बंधते हैं। इस बार अनुमान है कि देवउठानी के दिन राजस्थान में कम से कम 50 हजार शादियां होंगी। वहीं मतपत्रों की गिनती तीन दिसंबर को की जानी है। और इसी दिन पांचों राज्यों के नतीजे भी घोषित किये जायेंगे।