logo

अजब-गजब : हाथी नहीं होने दे रहे इस गांव के लड़कों की शादी, जानिए कहां का है हैरान करने वाला मामला

hathiiiii1.jpg

रायपुर: 

छत्तीसगढ़ का एक गांव इन दिनों अजीब सी परेशानी का सामना कर रहा है। गांव में युवकों की शादी नहीं हो रही। कोई भी इस गांव में अपनी बेटी नहीं ब्याहना चाहता। इस गांव के युवकों की शादी की बात चलाई जाती है लेकिन जैसे ही लड़की वालों को पता चलता है कि लड़की फलां गांव से है, वे भाग खड़े होते हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इसका कारण हाथी हैं। 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का मामला
हैरान कर देने वाला ये मामला है छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला स्थित प्रतापपुर गांव का। प्रतापपुर गांव के ग्रामीणों का दावा है कि हाथियों के आतंक की वजह से उनके गांव में किसी की शादी नहीं हो रही। कई शादियां जो प्रस्तावित थीं, हाथियों के आतंक की वजह से टल गई। कई घरों में शादी की तैयारी हो चुकी थी लेकिन इसे फिलहाल टालना पड़ा। 

पड़ोसी गांव अपनी बेटी नहीं देना चाहते
गांव के सरपंच का दावा है कि हाथी घरों को तोड़ देते हैं। ग्रामीणों को मार डालते हैं। फसलों को तहस-नहस कर डालते। झुंड के सामने जो भी आता है बर्बाद हो जाता है। आसपास के गांवों के लोग नहीं चाहते है कि उनकी बेटियों की शादी हाथियों का आतंक झेलने वाले गांव में हो। गांव वालों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से सहायता मांगी है।