logo

राजस्थान : ड्राइविंग के दौरान चालक को पड़ा दिल का दौरा, शोभायात्रा में शामिल 6 लोगों को कुचला

accident12.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

ड्राइविंग के दौरान चालक को दिल का दौरा पड़ा और वाहन 6 लोगों को कुचलते हुए गुजर गयी। इसमें सभी लोग गंभीर हो गये हैं। वहीं, कुछ देर के बाद चालक की भी मौत हो गयी। मामला राजस्थान के नागौर का है। मिली खबर के मुताबिक कुचले गये सभी लोग एक शोभायात्रा में शामिल थे। गंभीर रूप से घाय़ल सभी लोगों को अजमेर के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है। हालांकि घायल अवस्था में चालक को भी एडमिट किया गया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। चिकित्सकों ने बताया कि चालक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 

चालक ने की लोगों को बचाने की कोशिश 

घटना स्थल पर शामिल लोगों ने बताया कि चालक ने दिल का दौरा पड़ने के बाद बोलेरो वाहन का रोकना चाहा। लेकिन तेज गति के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गया और सामने से गुजर रही भीड़ से टकरा गया। इस दौरान छह लोग वाहन की चपेट में आकर कुचल गये। इनमें से तीन की हालत अभी भी बेहद गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है।  


 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn