मुंबईः
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला इलाके में स्थित उनके ऑफिस में उन्हें फोन आया था। फोन 3 बार किया गया था। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की तरफ से पुलिस को सूचना दे दी गई है। नागपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दाऊद के नाम पर उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबकि उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की गई है।
सुरक्षा बढ़ाई गई
मुंबई पुलिस ने गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। कार्यालय के बाहर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। नागपुर कार्यालय के पास होने वाली हर एक मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) की टीम भी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पहली कॉल सुबह 11 बजकर 29 मिनट में आई। दूसरी कॉल 11 बज कर 35 मिनट में आई। तीसरी कॉल 12 बज कर 32 मिनट में आई। जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उनके कार्यालय को उड़ाने की बात कही है। आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी को धमकी दी है। यह भी कहा है कि उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री का जनसंपर्क कार्यालय नागपुर के खामला चौक पर स्थित है जोकि उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है।