logo

पहले ही कार्यकाल में हजारीबाग सासंद की शानदार उपलब्धि, सदन में उठाये कई मुद्दे; सौ प्रतिशत रही उपस्थिति 

MJ12555.jpg

हजारीबाग 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने पहले कार्यकाल में संसद के तीनों सत्रों में अद्वितीय प्रदर्शन कर मिसाल कायम की। तीन सत्रों के 54 दिनों की अवधि में 44 वर्किंग डेज पर उन्होंने अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान, उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कुल 72 महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठाए और 7 बार लोकसभा में बोलने का अवसर प्राप्त किया।


सांसद मनीष जायसवाल को लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों में सदस्यता मिली, जिनमें प्राक्कलन समिति, कोयला और खनन संबंधी सलाहकार समिति, और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल हैं।
हजारीबाग जिला मुख्यालय में स्थित सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी। संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्याओं से रूबरू होते रहे और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए। सांसद ने यह जानकारी रविवार को रामगढ़ के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन सभागार में आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में दी।


इस प्रकार रही सदन में उपस्थिति 
1.प्रथम सत्र/शपथ ग्रहण

दिनांक 24 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक

सदन की कार्यवाही के कुल दिन : 9 दिन
…….
2. द्वितीय सत्र/मानसून सत्र : इसमें अंतरिम बजट पेश हुआ।

दिनांक : 22 जुलाई 2024 से 9 अगस्त 2024 तक

कुल बैठकें/दिन :15
…….
3. तृतीय सत्र/शीतकालीन सत्र
दिनांक : 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक

कुल बैठकें/दिन : 20


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking