logo

शिवराज से गले लगाकर रोने लगी लाडली बहनें; कहा- हमने आपको चुना, यहां से कहीं मत जाना

shivraj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मध्यप्रदेश के नए सीएम का ऐलान हो गया है। मोहन यादव को सीएम पद का भार सौंपा गया है। 18 साल से राज्य मुखिया रहे शिवराज सिंह ने सोमवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। शिवराज के इस्तीफे के बाद उनसे मिलने कई महिलाएं आई। ये वो महिलाएं थी जो शिवराज के सीएम नहीं बनने से दुखी थी। सभी शिवराज के गले लगकर फफक-फफक कर रोने लगी। इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक हो गए। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


लाडली बहने बोली हम आपको नहीं छोड़ेंगे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि CM हाउस में शिवराज सिंह से महिलाओं ने मुलाकात की। दरअसल ये महिलाएं लाडली बहने हैं। वे शिवराज से लिपटकर रोने लगीं। बोलीं, 'आप सबके चहेते हो। हम आपको नहीं छोड़ेंगे। बात ये है कि बहनों ने आपको चुना है, हमने आपको चुना है। मध्यप्रदेश से कहीं मत जाना।' इस पर शिवराज बोले, 'मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोड़ूंगा।'


पूरे राज्यवासियों ने अपना माना
मध्यप्रदेश के सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद आज पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने प्रेंस कॉन्फेंस किया था। इस दौरान चौहान काफी भावुक नजर दिखे। उन्होंने कहा, 'आज मैं यहां से विदाई ले रहा हूं। मेरा मन आत्मसंतुष्टि से भरा हुआ है। प्रदेश की जनता ने मुझे अपने ही बीच का माना। छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा कहकर बुलाते तो मैं उन्हें चूमता, गले लगाता। यह मैं कभी नहीं भूलूंगा। अपनी जनता का हृदय से आभारी हूं।' 'मेरे मन में कभी दुर्भावना नहीं रही। कर्तव्य के भाव से किए गए फैसले से किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं क्षमाप्रार्थी। एक कार्यकर्ता के नाते जनता की सेवा करता रहूंगा।' 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N