द फॉलोअप डेस्क
आयोध्या राम मंदिर 23 जनवरी से आमलोगों के लिए खुल गया है। कपाट खिलते ही रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब वहां उमड़ पड़ा है। 2 दिन में दर्शन करने आए लोगों ने दान का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अभिषेक समारोह के बाद खोले गए 10 काउंटरों पर और ऑनलाइन मोड के माध्यम से भक्तों ने एक दिन में कुल 3.25 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है। यह ऑनलाइन भेजी गई राशि के अतिरिक्त थी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर देश-दुनिया से राम भक्तों ने ऑनलाइन दान भी किया है।
ऑनलाइन भी आ रही राशि
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि 20-21 व 22 जनवरी को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद था। इस दौरान नए स्थान पर काउंटर को शिफ्ट किया गया। इसके चलते तीन दिन रसीद के जरिए कोई धनराशि नहीं जमा कराई गई। 23 जनवरी को फिर से 10 काउंटर खोले गए। इन पर दस लाख से अधिक धनराशि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट व खातों में रामभक्तों द्वारा भेजी जा रही धनराशि का कोई ब्योरा फिलहाल कार्यालय में नहीं है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\