logo

नासिक में सर्राफा कारोबारी के घर में मिला 26 करोड़ कैश, 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त 

NASIK.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

नासिक में सर्राफा कारोबारी के घर से 26 करोड़ रुपये कैश में मिले हैं। इसके साथ ही 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। मिली खबर के मुताबिक नासिक में आयकर विभाग ने शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के घर समेत अन्य ठिकानों पर आज छापेमारी की। सर्राफा कारोबारी का ज्वैलरी और रियल एस्टेट का कारोबार भी है। आयकर विभाग की 30 घंटे की लगातार जांच के दौरान करीब 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

आगरा से जुड़े हैं कारोबारी के तार 

इसके साथ ही आयकर विभाग की जांच उत्तर प्रदेश के आगरा के जूता कारोबारी तक भी पहुंच गई है। सूत्रों ने खुलासा किया कि आगरा के एक जूता कारोबारी के ठिकानों पर से नासिक की छापेमारी से पहले ही करीब 53 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। घंटों की तलाशी के बाद आगरा में बिस्तर और गद्दे जैसी अप्रत्याशित जगहों पर भी पैसे छिपाए गए थे। बहरहाल, आज जब्त की गई बड़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए विभाग ने कई मशीनें मंगाई हैं। 

50 अधिकारियों ने मिलकर की छापामारी 

अन्य खबरों में बताया गया है कि छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई। नासिक, नागपुर और जलगांव के लगभग 50 अधिकारियों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया। कारोबारी के खिलाफ टैक्स की चोरी की शिकायत मिली थी। इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के पहुंचने से अन्य व्यवसायिक हलकों में खलली मची हुई है। बताया गया है कि आयकर विभान ने मनमाड शहर और मालेगांव में एक व्यवसायी के घर और कार्यालय पर भी छापेमारी की है। इस बारे में कोई अपडेट अब तक नहीं दी गयी है। 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - IT raid raid in NashikcashNational News