logo

मनी लॉन्ड्रिंग  : आप पार्टी के विधायक सत्येंद्र जैन को कोर्ट ने नहीं दी राहत, 13 जून तक ED की कस्टडी में 

Jain-2.jpg

डेस्क :
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। आज गुरूवार को खत्म हो रही उनकी रिमांड अवधि से पहले उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें राहत न देते हुए 13 जून तक ED की रिमांड पर भेज दिया हैं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है।आज कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन की पांच दिनों की कस्टडी मांगी। वहीं कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया।  सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट से सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत के लिए मंजूरी ले लिया था। 

ED ने कहा अभी पूछताछ है बाकी 
ईडी ने कोर्ट में सत्येंद्र जैन को पेश करते हुए उनसे हुई पूछताछ को अधूरा बताया। जिसके बाद कोर्ट ने जांच एजेंसी की दलीलों से सहमति जताते हुए सत्येंद्र जैन को 13 जून तक यानी पांच दिनों की ईडी कस्टडी में भेज दिया।  कोर्ट में पांच दिनों की कस्टडी की मांग करते हुए ईडी ने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान हाल ही में 2.85 करोड़ कैश मिले हैं। हमें इसके बारे में पता करना है। इतना ही नहीं, इस संबध में सत्येंद्र जैन से आमना-सामना करवाना है ,जांच अभी शुरुआती दौर में है। 

सत्येंद्र जैन के वकील सिब्बल ने कस्टडी का किया विरोध,ED के जांच पर भी सवाल 
सत्येंद्र जैन की तरफ से दलील पेश कर रहे वकील कपिल सिब्बल ने ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन की 5 दिन की कस्टडी मांगे जाने का विरोध किया। सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि सत्येंद्र जैन के मामले की जांच सीबीआई 2016 से ही कर रही है, लेकिन अभी तक मामले में चार्जशीट तक दाखिल नहीं की गई है। ईडी का कोई कार्यक्षेत्र नहीं बनता है कि वो इस मामले की जांच करे। इस पर जज ने कहा कि ईडी इस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है, जो पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। सिब्बल ने कहा कि इतने दिन की कस्टडी में एक बार भी सत्येन्द्र जैन से बरामद सोने के बारे में नहीं पूछा गया। सिब्बल ने कहा कि सत्येन्द्र जैन की कस्टडी की मांग सिर्फ उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से की जा रही है। 

पिछले महीने सत्येंद्र जैन हुए थे  गिरफ्तार
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन(57) को कथित हवाला सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।  मनी लॉड्रिंग मामले में सीबीआई ने दिसंबर 2018 में जैन के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि 2015-17 के दौरान कथित आय से अधिक संपत्ति का मूल्य 1.47 करोड़ रुपये था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक था। आयकर विभाग ने भी कथित रूप से जैन से जुड़ी बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था।