डेस्क:
देश में कोरोना(Corona) ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15,394 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। लेकिन, 28 कोरोना संक्रमितों(Infected) ने अपनी जान गवां दी है। देश में कुल कोरोना वायरस(Virus) के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं। देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट(Daily positivity rate) 3.56 फीसदी है।
कुल 5 लाख 25 हज़ार 270 लोगों की मौत
देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत हो चुकी है। वही 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं।