द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने बतौर सह-प्रभारी के रूप में राज्य की कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया। इस बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर, सचिव असफ अली खान और पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार मौजूद रहे। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पश्चिम बंगाल में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और पार्टी के भविष्य के रोडमैप को आकार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं, रणनीतियों पर चर्चा करने और विशिष्ट मुद्दों के समाधान के लिए संगठन के भीतर विभिन्न समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। वहीं, इस बैठक में अंबा प्रसाद ने कहा कि बैठक में हुई चर्चाएं सकारात्मक और प्रेरणादायक रहीं। इससे पार्टी में नई ऊर्जा और दिशा आई।