logo

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा, अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे

PAWAN.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रायपुर में कल से कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है। इसमें हिस्सा लेने के लिए तमाम कांग्रेस नेता रायपुर पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में हिस्सा लेने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भी गुरुवार को जा रहे थे। लेकिन दिल्ली में उनको फ्लाइट से उतार दिया गया। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। जानकारी के मुताबिक खेड़ा को अधिकारी विमान से उतार कर ले गए। उन्होंने कहा कि खेड़ा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है इसलिए वह यात्रा नहीं कर सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तैयारियों का जायजा ले लिया है। 24-26 फरवरी तक चलने वाले 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे।