डेस्कः
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा के निधन की अफवाह उड़ रही थी। लोग उनकी तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें श्रध्दाजंलि दे रहे थे। लेकिन कॉमेडियन ने अपने मौत की खभर पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्टकर कहा कि अभी मैं जिंदा हूं और धरती से बोल रहा हूं।
सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है
दरअसल पंजाबी कलाकार सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनको श्रद्धांजलि दी जाने लगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर वायरल होने लगी और लोग उनको श्रद्धांजलि देने लगे। जब सोशल मीडिया पर कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा की वायरल होने लगी तो वो खुद सामना आए और खुद को जिंदा बताया।
सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो शेयर कर बताया मैं जिंदा हूं:
सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) ने अपना एक वीडियो साझा किया। उन्होंने फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड कर कहा, 'प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं. आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं. किसी न्यूज में गलत फोटो छाप दी गई. कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है. मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें. अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता. आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें'