logo

दुर्गा पूजा में कोलकर्मियों की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगा 93,750 रुपए का बंपर बोनस  

durga_puja_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दुर्गा पूजा के मौके पर कंपनी की ओर से कोल कर्मियों के लिए बंपर बोनस की घोषणा हुई है। दिल्ली में लगभग 6 घंटे चली बैठक में कोयला कामगारों का 2024 के लिए परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (बोनस) 93,750 रुपए तय हुआ है। जिसमें प्रत्येक कोयला कामगार को 93,750 रुपए बतौर बोनस राशि मिलेगी। साल 2023 में कोयला कामगारों को बोनस के रूप में 85,500 रुपए का भुगतान हुआ था।यूनियन का प्रस्ताव डेढ़ लाख रुपए का था
नई दिल्ली में रविवार को आयोजित हुई मानकीकरण समिति की बैठक में यूनियन ने डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव रखा था, जबकि कोल इंडिया प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही। काफी लंबी चर्चा और बहस के बाद यूनियन ने 1 लाख 25 हजार रुपए देने की बात कही। लेकिन प्रबंधन इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ। इसके बाद यूनियन लीडर्स मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई।93,750 हजार बोनस राशि पर लगी मुहर
दोबारा शुरू हुई बैठक में कोल इंडिया और मजदूर यूनियन के बीच 93,750 रुपए पर सहमति बनी। इस दौरान मानकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। बैठक में यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन शामिल हुए। इसके साथ अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह और सीटू से आरपी सिंह मौजूद रहे। 
 

Tags - Coal workers Durga Puja bonus National News National News Update