द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सियासी हलचल तेज है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचे।इस दौरान उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। करीब 40 मिनट से बंद कमरे में बातचीत के बाद साएम बाहर निकले। इस दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात नहीं की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में सीएम ने राज्यपाल से कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार राज्यपाल से बिहार बजट सत्र को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बात करने पहुंचे थे। इधर, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर खेला होबे लिखकर हलचल मचा दी। हालांकि जदयू और राजद दोनों की ओर से इसे औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है।
राजभवन जाने से पहले एक कार्यक्रम में थे सीएम-राज्यपाल
राजभवन जाने से पहले राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गांधी मैदान में एक साथ थे। तीनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार विजय चौधरी के साथ राजभवन पहुंचे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं।
मांझी ने बांग्ला, मगही और भोजपुरी में लिखा- खेला होवे
इधर, बिहार में सियासी उठा पटक के बीच हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर खेला होखी पोस्ट कर हलचल बढ़ा दी।
उन्होंने लिखा- बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”,
मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”,
भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी”
बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\