logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान किया, NDA की बनेगी सरकार; शपथ ग्रहण आज!

nitish_folded_hand1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के दौरान नीतीश ने ये ऐलान किया है। बता दें कि नीतीश कुमार राजभवन की ओर निकल चुके हैं। जहां वो राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौपेंगे। खबर है कि इसके बार नीतीश आज ही 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं मीडिया रिपोट्स की मानें तो नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सीएम आवास पर एनडीए विधायकों की एक बैठक होगी। जहां उन्हें समर्थन पत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद शाम तक नीतीश एक बार फिर राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने की दावा पेश करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने यह शर्त रख दिया है कि पहले आप इस्तीफा दें इसके बाद हम आपको समर्थन पत्र सौंपेंगे।

जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में जेडीयू+ बीजेपी की सरकार पुराने समीकरण पर ही बनेंगी। नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। ये दोनों डिप्टी सीएम भाजपा से हो सकते हैं। राजनीति जानकारों की मानें तो भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसी बीच शनिवार को जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं। नड्डा 3 बजे पटना पहुंच रहे हैं। इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला बाकी है। 

नीतीश ने कब-कब मारी पलटी

  • 1994-जनता दल से अलग समता पार्टी बनाई
  • 2013-बीजेपी से नाता तोड़ा
  • 2015-आरजेडी-कांग्रेस के साथ गठबंधन
  • 2017-आरजेडी को छोड़ा, फिर बीजेपी के साथ
  • 2022-बीजेपी से नाता तोड़ा
  • 2024-अलविदा आरजेडी-फिर बीजेपी साथ?

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\