logo

टिशू पर लिखा था बम, यात्रियों से भरी फ्लाइट में अफरा-तफरी; इमरजेंसी गेट से निकाला गया बाहर

landing.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया। इमरजेंसी गेट से लोगों को निकाला गया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई यात्री कूदते भी दिखाई दिए है। बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। 

एयरपोर्ट के अधिकारी का कहना है कि विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, फ्लाइट सुबह 5 बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है।

 

सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है। दरअसल फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर के ऊपर बम लिखा हुआ पाया गया था। मैसेज में लिखा था, ’30 मिनट में बम विस्फोट.’ इस मैसेज को फ्लाइट 6E2211 में पायलट ने देखा था। जहाज पर कुल 176 यात्री सवार थे, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
 

Tags - Indigo flight emergency landing Delhi to Varanasi Delhi airport bomb in flight