logo

बड़ी खबर : CBSE अगले साल फरवरी में ही लेगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, इस तिथि से होगी शुरुआत

a248.jpg

डेस्क: 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने शुक्रवार को बताया कि अगले साल से 10वीं (CBSE 10th Board Exams) और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Board Exams) फरवरी माह में होगी। सीबीएसई ने शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी है कि अकादमिक वर्ष 2022-23 में बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने में आय़ोजित की जायेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Saiyam Bhardwaj) ने बताया कि 2023 में अकादमिक वर्ष के अंत में केवल 1 परीक्षा ली जायेगी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से किया जायेगा। 

 

पुरानी व्यवस्था के तहत होगी परीक्षा
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सयंम भारद्वाज ने बताया कि विश्व में घटते कोविड महामारी (Covid Pandemic) के प्रभाव को देखते हुए हमने तय किया है कि 2023 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से किया जायेगा। बोर्ड ने तय किया है कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत ही किया जायेगा। पुरानी व्यवस्था के तहत 2023 में केवल 1 ही परीक्षा ली जायेगी। गौरतलब है कि 2022 में कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षा का आय़ोजन 2 बार किया गया था। गौरतलब है कि साल 2022 में ली गई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार (22 जुलाई) को जारी किया गया। 

15 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं
सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट (CBSE Result) तथा आंकड़ों के मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 92.7 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 94.4 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। गौरतलब है कि कोविड की वजह से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में मुश्किल आई। शुरुआती 2 सत्रों में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट किया गया था।