logo

राम को मांसाहारी बताने वाले NCP नेता पर FIR, बीजेपी नेता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

a1113.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क:

भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जितेंद्र आव्हाद के खिलाफ महाराष्ट्र के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। विश्रामबाग पुलिस ने पुणे बीजेपी प्रमुख धीरज घाटे की शिकायत पर जितेंद्र आव्हाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए (जानबूझकर औऱ दुर्भावनापूर्ण मंशा से किसी धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंचाने) के तहत केस दर्ज किया है। गुरुवार को शिरडी में आयोजित कार्यक्रम में एनसीपी नेता ने भगवान श्रीराम पर विवादित टिप्पणी की थी। हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने बयान की कड़ी निंदा की। 

शिरडी में कार्यक्रम में दिया था विवादित बयान
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाद ने गुरुवार को महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान राम को मांसाहारी बता दिया था। उन्होंने कहा कि राम शाकाहारी नहीं थे बल्कि मांसाहारी थे। उन्होंने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी खाना कहां ढूंढ़ेगा। उन्होंने जनता से भी प्रश्न पूछ लिया कि मैं सही कह रहा हूं या नहीं। 

महात्मा गांधी और आरएसएस पर कही ये बात
जितेंद्र आव्हाद ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है। सच्चाई यही है कि हमें आजादी गांधी और नेहरू ने दिलाई। उन्होंने कहा कि यह तथ्य की स्वतंत्रता आंदोलन के नेता महात्मा गांधी ओबीसी थे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को स्वीकार्य नहीं था। उन्होंने कहा कि गांधीजी की हत्या के पीछे असली कारण जातिवाद था। अब राम को मांसाहारी बताकर जितेंद्र आव्हाद मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है लेकिन मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है।