द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ड्राइविंग सीखते समय एक कार अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गई। यह घटना बुट्टीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र के बालभारती मैदान में हुई, जहां तीन युवक कार चला रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक कार में सवार होकर ड्राइविंग का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया, और कार सीधे 15 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। कार की गति अधिक थी, जिससे वह कुएं की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन जब तक कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतकों में दो सगे भाई
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बेहद कम उम्र के थे। दुखद बात यह है कि मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। उनके परिवार में इस दुर्घटना के बाद मातम छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या कार में कोई तकनीकी खराबी थी। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।