logo

महाकुंभ से लौट रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 श्रद्धालुओं की मौत; 15 गंभीर रूप से घायल

bus0002.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के डांग जिले के सापुतारा में रविवार (2 फरवरी) की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट लग्जरी बस कुंभ स्नान के बाद गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली थी। हादसा नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा के मालेगांव घाट के पास तड़के करीब 5.30 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई।


ड्राइवर का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest