logo

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों के मरने की खबर

BUS6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिले में एक यात्री बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गयी है। इसमें बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि बस धीमी रफ्तार में थी लेकिन वो फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त में बस में लगभग 42 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी जम्मू के संभागयी आयुक्त की ओर से दी गयी है। बस बटोटे-किश्तवाड़ हाईवे से होकर गुजर रही थी। हादसा त्रुंगल अस्सार के निकट हुआ है। बताया जाता है कि यहां घाटी से गुजरते हुए बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गयी। स्थानीय प्रशासन की और से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लगभग 25 शव खाई से बाहर निकाले जा चुके हैं। वहीं कुछ खबरों में 33 लोगों की मौत बताई जा रही है। 

 

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा 

बस हादसे में 36 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। इसके मुताबिक मृतकों के परिजन को  दो लाख रुपये और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है। बता दें कि हादसा हादसा सुबह लगभग 11:50 बजे NHW-244 पर त्रुंगल अस्सर में हुआ है। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए कर्मियों और मशीनरी को काम पर लगाया गया है।