द फॉलोअप डेस्क
महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान मोबाइल यूजर्स के लिए एक राहत भरी खबर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से आई है। जहां निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं, वहीं BSNL न सिर्फ किफायती प्लान्स के साथ मैदान में डटी हुई है, बल्कि अब वह टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भी तगड़ी टक्कर देने को तैयार है। BSNL पूरे देश में तेज़ी से 4G टॉवर्स की तैनाती कर रही है, और अब उसने 5G नेटवर्क की दिशा में भी ठोस कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने कई लोकेशनों पर 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे यूजर्स को जल्द ही BSNL के जरिए भी हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का अनुभव मिलने वाला है।
4G नेटवर्क का विस्तार – 5G के लिए बना आधार
BSNL का लक्ष्य है कि वह 1 लाख 4G टॉवर्स देशभर में लगाए, जिसमें से करीब 80 हजार टॉवर्स पहले ही इंस्टॉल किए जा चुके हैं। खास बात ये है कि इन टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सके। यानी BSNL अपने नेटवर्क को भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार कर रहा है।
बड़े शहरों में शुरू हुई 5G टेस्टिंग
BSNL ने पुणे, कोयंबटूर, कानपुर, विजयवाड़ा और कोल्लम जैसे शहरों में नए बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हाल में कहा था कि 4G के काम के बाद BSNL 5G को लेकर भी पूरी तरह तैयार है।
जून 2025 तक एक्टिव होंगे एक लाख 4G टॉवर्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के 1 लाख 4G टॉवर्स जून 2025 तक पूरी तरह एक्टिव हो जाएंगे। ये सभी टॉवर्स पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं और इन्हें 5G में कन्वर्ट करने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। BSNL सिर्फ नेटवर्क ही नहीं, बल्कि ग्राहक सेवा को भी प्राथमिकता दे रहा है। कंपनी ने अप्रैल महीने को “कस्टमर सर्विस मंथ” के रूप में मनाने का ऐलान किया है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके।