logo

महिला पहलवानों का आरोप आया सामने, कहा- सांस चेक करने के बहाने उतारी जाती थी टी-शर्ट, भाजपा सांसद की आयोध्या वाली रैली रद्द

brij.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ यौन शोषण आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को घोषणा कि अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली स्थगित की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ महिला पहलवानों का आरोप सामने आ गया है। बता दें बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं उनके खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इनमें से एक एफआईआर नाबालिग की शिकायत पर दर्ज की गई थी। इन दोनों ही एफआईआर में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने कई मौकों पर पहलवानों को गलत तरीके से छूने की और छेड़खानी की कोशिश की। सांस चेक करने के बहाने उनकी टी-शर्ट उतारी गई। पहलवानों ने इस मामले में 21 अप्रैल को शिकायत की थी और 28 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पहली एफआईआर नाबालिग के पिता की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई जबकि दूसरी एफआईआर में 6 पहलवानों ने बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।  फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

रैली की जा रही है रद्द

इधर बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि पुलिस जांच के चलते अयोध्या की रैली को स्थगित किया जा रहा है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'जन चेतना महारैली, अयोध्या चलो' को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए ये निर्णय लिया है। बता दें कि बृजभूषण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में रैली को लेकर ऐलान किया था। इसमें उन्होंने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी। गंभीर आरोपों से घिरे बीच बृजभूषण सिंह ने अयोध्या से अपना दमखम दिखाने की योजना बनाई थी। अयोध्या जिला प्रशासन ने उनको रैली करने की अनुमति नहीं दी है। अंचल अधिकारी (अयोध्या) एसपी गौतम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को होने वाले अन्य कार्यक्रमों की वजह से उनको अनुमति नहीं दी गई।  

 

 

बयानबाजी से बचने की दी गई हिदायत

जन चेतना महारैली अयोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित होनी थी। बृज भूषण सिंह ने इसमें 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया था। दरअसल पहलवानों के मामले में केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है। इसी के मद्देनजर 5 जून की रैली को करने से मना किया गया। इसके बाद बृजभूषण ने आलाकमान के निर्देश पर रैली रद्द करदी। बृजभूषण सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने का कोर्ट का सम्मान करते हुए इस रैली को रद्द किया है। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिली थी। बता दें कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रमुख पहलवान 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद हैं

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N