रांची
गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस दौरान मरांडी के साथ सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, रामचंद्र चंद्रवंशी, समरी लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष किसलय तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनवर हयात, प्रोटोकॉल विभाग के दीपक सिन्हा आदि मौजूद थे। बीजेपी नेताओं से मिलने के बाद शाह एयरपोर्ट से ही हजारीबाग के लिए रवाना हो गये।
हजारीबाग में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे शाह
गृहमंत्री को हजारीबाग में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करना है। गृहमंत्री आज रात हजारीबाग में ही रात्रि विश्राम करेंगे। कल, 1 दिसंबर शुक्रवार को अमित शाह हजारीबाग के मेरु कैंप स्थित रानी झांसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि हजारीबाग में रात्रि विश्राम के बाद गृहमंत्री हेलिकॉप्टर से मेरु कैंप जाएंगे। समारोह में गृहमंत्री औपचारिक परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद जवानों को संबोधित करेंगे। स्थापना दिवस समारोह में बीएसएफ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की गई है। गृहमंत्री इनका भी अवलोकन करेंगे। समारोह के बाद गृहमंत्री सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ 1 घंटे तक अहम बैठक करेंगे।
सीमा सुरक्षा बल मना रहा 59वां स्थापना दिवस
1 दिसंबर 1965 को गठित सीमा सुरक्षा बल अपना 59वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। स्थापना दिवस समारोह में 11 सीमाओं के अधिकारियों सहित कुल 1 हजार सैनिक हिस्सा लेने वाले हैं। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद गृहमंत्री हेलिकॉप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आएंगे और फिर यहीं से दिल्ली की उड़ान भरेंगे। गृहमंत्री के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।