द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर जिलों से लगी महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस एनकाउंटर में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं, हालांकि यह संख्या बढ़ भी सकती है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ सुबह से जारी है, जहां महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों के दो जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, जिसमें डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ और महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो टीम शामिल है।
संयुक्त बलों की रणनीति ने घेरा नक्सलियों को
नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि अभी भी ऑपरेशन जारी है और कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। घटनास्थल पर कई नक्सलियों के शव देखे गए हैं, लेकिन इनकी सटीक संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। फिलहाल पूरे इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।