logo

आयुष्मान योजना पर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 70 साल से ज्‍यादा उम्र के बुजुर्गों का अब 5 लाख तक मुफ्त इलाज

जससद्ग22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
केंद्र सरकार ने बुधवार को यह बड़ा ऐलान किया है। अब 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्ग आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया है। इससे पहले यह योजना सभी वर्ग के बुजुर्गों को शामिल नहीं करती थी। अब 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। अब 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( AB PM-JAY) में शामिल किया जाएगा। सरकार ने बताया कि इस कदम से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। इन परिवारों में 6 करोड़ बुजुर्ग हैं। इन्‍हें परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।


70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्ग हैं पात्र
सरकार ने कहा, 'इस मंजूरी के साथ 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, AB PM-JAY के लाभों का लाभ उठाने के पात्र होंगे। वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के जो बुज़ुर्ग पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर किए गए परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं)।'

पहले से बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे बुजुर्गों के पास व‍िकल्‍प
आगे कहा गया है कि 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के अन्य सभी बुजुर्गों को परिवार के आधार पर 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा। 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के जो बुज़ुर्ग पहले से ही अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं जैसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या AB PMJAY का विकल्प चुन सकते हैं। यह स्पष्ट किया गया है कि 70 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं, वे AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि वह आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करके उसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के सभी व्यक्तियों और 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के बुजुर्गों को शामिल करेगी।

Tags - Ayushman Yojana Modi Cabinet Free treatment up to Rs 5 lakh Health Insurance AB PM-JAY Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana