logo

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के बीच IPL स्थगित

IPL0026.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी हालत को देखते हुए BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। BCCI आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्सपेंड कर दिया है। BCCI अधिकारी ने कहा कि देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है। बता दें कि गुरुवार 8 मई को पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा। दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जाएगा। 


 

Tags - National News National Latest News BCCI India-Pakistan tension IPL postponed