logo

सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल फोड़ने पर रोक, सुरक्षा कारणों से प्रसाद और फूलों पर प्रतिबंध

siddhivinayak.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

भारत-पाक तनाव और संभावित आतंकी हमलों को देखते हुए मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में नारियल फोड़ने  पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को बाहर से फूलों की माला और प्रसाद लाने की अनुमति भी नहीं होगी। यह फैसला मुंबई पुलिस की सुरक्षा सलाह के आधार पर लिया गया है और रविवार से प्रभावी हो जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी भास्कर शेट्टी ने कहा कि पुलिस ने विशेष तौर पर चेताया है कि नारियल या प्रसाद के भीतर विस्फोटक या ज़हरीले पदार्थ छिपाए जा सकते हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने बताया कि “सिद्धिविनायक मंदिर आतंकियों की संभावित हिट-लिस्ट में है, और हर दिन यहां हज़ारों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक गंभीर हो सकती है।”


हाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। प्रशासन का कहना है कि नारियल और फूल सुरक्षा जांच में मुश्किल से पकड़ में आते हैं और खतरे का कारण बन सकते हैं। स्वर्णकार ने बताया कि यह रोक स्थायी नहीं है और हालात सामान्य होने पर इसे हटाया जा सकता है। फूल बेचने वालों को 11 मई तक का समय दिया गया है ताकि वे अपना मौजूदा स्टॉक निपटा सकें। ट्रस्ट यह भी देख रहा है कि मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
सुरक्षा और निगरानी को मज़बूत करने के लिए 20 पूर्व सैनिकों को हथियारबंद सुरक्षाकर्मी के रूप में नियुक्त करने की योजना भी बनाई गई है। ट्रस्ट और पुलिस दोनों ने कहा है कि भक्तों की सुरक्षा उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest