logo

कन्हैयालाल हत्याकांड : मामले में भागलपुर के अशर्फी से पूछताछ, 14 तारीख को NIA ने बुलाया जयपुर

Asrafi.jpg

डेस्क:
राजस्थान(Rajasthan) के उदयपुर(Udaypur) में हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड(Kanhaiyalal murder case) का कनेक्शन अब बिहार(Bihar) से जुड़ गया है। इस मामले में NIA ने भागलपुर(Bhagalpur) के माछीपुर(Macchipur) के रहने वाले मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी(Asrafi) को मंगलवार को हैदराबाद(Hydrabad) के संतोषनगर से हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई है। उसे गुरूवार 14 जुलाई को जयपुर में पुलिस अधीक्षक, NIA के सामने पेश होने को कहा गया है। इसको लेकर उसे एक नोटिस दिया गया है।

कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े संदिग्ध ने मुनव्वर को किया था फोन
हिरासत में लिए गए मुनव्वर हुसैन अशर्फी हैदराबाद में रहकर लोगों को धर्म की शिक्षा देता है। वह ऑनलाइन क्लास भी चलाता है।  कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध ने मुनव्वर हुसैन अशर्फी को फोन किया था।इसी आधार पर अशर्फी भी आतंकियों के रडार पर आ गया। हालांकि, NIA ने मुनव्वर हुसैन अशर्फी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

भागलपुर आ सकती है NIA टीम
गोराडीह प्रखंड के माछीपुर के ही रहने वाले मुनव्वर के ससुर मो. इश्तियाक आलम ने बताया कि उनका दामाद 15 साल से हैदराबाद में रहता है। वह पांच भाई है। दो हैदराबाद, दो मुंबई औऱ एक गांव में ही हाईस्कूल में टीचर है। उसके पिता का नाम मो. मंसूर आलम है। उन्होंने बताया कि मुनव्वर हुसैन अशर्फी अपने घर माछीपुर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक NIA की टीम पूछताछ के लिए भागलपुर भी आ सकती है।

उदयपुर के कन्हैया की नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर हुई थी हत्या
उदयपुर के कन्हैयालाल पेशे से दर्ज़ी का काम करते थे। उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद से लगातार उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं बचा सकी।