द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में एक अविवाहित 17 वर्षीय छात्रा मां बन गई। घटना उस वक्त सामने आयी जब छात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा महसूस हुई। इसके बाद उसने बाथरूम में ही बच्चे को जन्म दे दिया। वहीं, छात्रा ने बदनामी के डर से नवजात को बाथरूम की खिड़की से बाहर फेंक दिया। इससे बच्चे के पैर में चोट आ गयी है। नवजात को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की जानकारी होते ही महिला छात्रावास की अधीक्षिका परेशान हैं। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की।
छात्रावास की अधीक्षिका को किया गया निलंबित
बता दें कि छात्रा ने पहले तो ऐसी घटना होने से इंकार किया, लेकिन जब हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, तब उसने पूरी बात बतायी। वहीं,घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने छात्रावास अधीक्षिका को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्हें कटघोरा भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। फिलहास, इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है।परिजनों को नहीं थी घटना की जानकारी
घटना के संबंध में छात्रा के परिजनों ने बताया कि छात्रा ने उन्हें कभी भी अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में परिजन घटना से पूरी तरह अनजान थे। वहीं, नवजात को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।
हालांकि, छात्रावास से ऐसी घटना सामने आना एक गंभीर सवाल उठाती है कि सरकारी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा गर्भवती कैसे हुई। इसके अलावा यह प्रशासन और शिक्षा व्यवस्था की भी लापरवाही है, जो छात्रा के जीवन को प्रभावित कर रही है। बहरहाल, पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम प्रसंग का मानते हुए जांच कर रही है। लेकिन घटना को लेकर असल सवाल है कि इस तरह के अनैतिक संबंध कैसे सामने आए और छात्रावास की निगरानी में ऐसी घटना कैसे घटी।
वहीं, मामले को लेकर छात्रावास की अधीक्षिका ने बताया कि जब बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने जाकर देखा कि वहां नवजात बच्चा था। इसके बाद जांच करने पर उन्हें जानकारी मिली कि एक छात्रा ने प्रसव के बाद बच्चे को बाथरूम की खिड़की से फेंक दिया था।