logo

उत्तराखंड के बाद ये राज्य  करेगा UCC लागू, मुख्यमंत्री ने गठित की 5 सदस्यीय कमेटी

उकक.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

उत्तराखंड के बाद अब गुजरात देश का दूसरा राज्य बन जाएगा, जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा। इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई करेंगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघनी ने एक प्रेसवार्ता में इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए और कानून बनाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी में कुल पांच सदस्य होंगे, जो अगले 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के बारे में निर्णय लेगी।
उत्तराखंड में 27 जनवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया गया था, और वह देश का पहला राज्य बन चुका है, जहां यह कानून लागू हुआ है। अब गुजरात में भी इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे अन्य राज्यों में भी इस कानून को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
 

Tags - GUJRATGUJRATNEWSUCCUTRAKHANDUCCNEWS