द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ 2025 का अद्वितीय और भव्य आयोजन इस समय दुनिया भर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यही कारण है कि लाखों लोग देश-विदेश से प्रयागराज पहुंचे हैं। ताकि त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकें और इस पवित्र मौके का अनुभव कर सकें। इस धार्मिक और आध्यात्मिक महायज्ञ का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में शनिवार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ संगम पहुंचे और श्रद्धा भाव से संगम स्नान किया। संगम में डुबकी लगाने का संगम हुआ साकार- पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इस अनुभव को बेहद खास बताते हुए कहा कि यहां की दैविक वाइब्स सच में अद्भुत हैं। यह आयोजन बहुत भव्य है। संगम में डुबकी लगाने का हमारा सपना आज साकार हुआ। हम परमात्मा के आभारी हैं, जिन्होंने हमें यह अवसर दिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे वट वृक्ष भी देखने गए और संगम स्नान के बाद किले से एरियल व्यू का भी आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, "अब हमें जल्दी जाना है, क्योंकि ट्रैफिक बहुत है।"जानकारी हो कि इससे पहले कई बॉलीवुड हस्तियां, जैसे अनुपम खेर, नीना गुप्ता, राजकुमार राव और हेमा मालिनी महाकुंभ के पवित्र स्नान का हिस्सा बन चुकी हैं। इसके अलावा हॉलीवुड से भी कुछ सितारे इस बार महाकुंभ में सम्मिलित हो सकते हैं। महाकुंभ की महिमा ने न केवल भारतीयों, बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच लिया है।
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
इस बार महाकुंभ ने इतिहास रचते हुए 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को संगम में पवित्र स्नान का मौका दिया है, और यह आयोजन अभी भी जारी है। आयोजकों का अनुमान है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ तक जा सकती है। महाकुंभ का यह पवित्र आयोजन महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) तक जारी रहेगा।