द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 24 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार के महाकुंभ के इंतजाम बेहद शानदार हैं। साल 2019 के कुंभ से तुलना करते हुए अक्षय ने बताया कि अब अडानी से लेकर अंबानी तक, बड़े लोग भी यहां आए हैं। इसके लिए उन्होंने आयोजनकर्ताओं और पुलिस का आभार व्यक्त किया।CM योगी का किया धन्यवाद
मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "बहुत मजा आया। सीएम योगी का धन्यवाद है कि उन्होंने इतने बेहतरीन इंतजाम किए हैं। मुझे 2019 का कुंभ याद है, तब लोग गठरी लेकर आते थे। लेकिन इस बार अंबानी, अडानी और बड़े-बड़े अभिनेता भी यहां मौजूद हैं। यह दिखाता है कि महाकुंभ का आयोजन कितना शानदार है।" उन्होंने सभी पुलिसवाले और काम करने वाले कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत से यह सब संभव हुआ।
फैंस के साथ ली सेल्फी
इस दौरान अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह त्रिवेणी संगम में स्नान किया। फिर संगम में स्नान करने के बाद उन्होंने उनके आसपास मौजूद फैंस के साथ सेल्फी भी ली।