logo

CM हेमंत सोरेन से आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मंत्री चमरा लिंडा भी रहे मौजूद 

54YGT5R4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न सरना समिति और आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आदिवासियों के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मांगों से अवगत कराया।  

ये रहे बैठक में उपस्थित
इस मुलाकात में मंत्री चमरा लिंडा और विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद रहे। इसके अलावा इस बैठक में सरना प्रार्थना सभा रांची महानगर, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी छात्र संघ, जय आदिवासी परिषद, आदिवासी जन परिषद और सिरम टोली सरना समिति के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की अपील
जानकारी हो कि इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की। ताकि आने वाली पीढ़ियां इनकी महत्ता और महत्व को समझ सकें। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags - CM Hemant Soren Delegation of Tribal Organizations Meeting Jharkhand News Latest News Breaking News