द फॉलोअप डेस्क
तमिलनाडु के सलेम जिले में एक महिला की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 35 वर्षीय लोगनायगी नाम की महिला का शव एक गहरी खाई में मिला था। पहले यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में लव, धोखा और हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, लोगनायगी को उसके प्रेमी अब्दुल अबीज और उसकी 2 अन्य प्रेमिकाओं थाविया सुल्ताना और मोनिशा ने मिलकर मार डाला। अब्दुल की 2 प्रेमिकाओं को लोगनायगी से परेशानी थी। वे चाहती थीं कि वह अब्दुल से रिश्ता खत्म कर ले, लेकिन लोगनायगी इसके लिए तैयार नहीं थी। उसने इस्लाम अपनाने और अपना नाम बदलने तक का फैसला कर लिया था ताकि वह अब्दुल के साथ रह सके।
मिली जानकारी के अनसुार 1 मार्च को लोगनायगी लापता हो गई। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड की जांच की तो आखिरी कॉल अब्दुल से हुई थी। अब्दुल ने उसे यरकाड में मिलने बुलाया। वहां, अब्दुल, थाविया और मोनिशा ने उसे जहर का इंजेक्शन दिया, यह कहकर कि यह दवा है। बेहोश होते ही तीनों ने उसे 30 फीट गहरी खाई में फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।
जांच में पुलिस को हत्या की साजिश का पता चला और अब्दुल, थाविया और मोनिशा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि वे इस घटना को आत्महत्या का रूप देना चाहते थे। लेकिन साक्ष्यों और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर सच सामने आ गया। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।