द फॉलोअप नेशनल डेस्क
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जंक्शन बस स्टैंड के पास पब्लिक टॉयलेट में आज सुबह एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची पास की रहने वाली महिला को मिली। समय रहते महिला ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद सरकारी अमला सक्रिय हो गया। बच्ची को अस्पताल लाया गया औऱ फिर उसका बेहतर तरीके से इलाज किया गया। बच्ची की जान बच गयी। लेकिन तब तक ये खबर पूरे शहर में फैल चुकी थी। इसके बाद कई लोग इस बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आ गये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को एक दिन पहले इसे जन्म देने वाली पब्लिक टॉयलेट में छोड़कर चली गयी थी।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
इधर मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को टॉयलेट में कौन महिला छोड़कर गयी है। बच्ची के संभावित परिजनों की तलाश भी की जा रही है। इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। पुलिस का कहना है कि इस इलाके में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है इसलिए जांच में समय लग सकता है।