रीवा:
मध्यप्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे-30 बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई है। इस घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के दी जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं इस घटना पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया। उत्तरप्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
पहाड़ से नीचे उतरते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे की है। सभी मजदूर दिवाली के मौके पर खुशियां मनाने हैदराबाद से गोरखपुर से बस में सवार होकर लखनऊ अपने घर जा रहे थे। कटनी से लखनऊ जाने के क्रम में बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। हादसा इतना भीषण था कि चार से ज्यादा लोग बस के अगले हिस्से में फंस गए। इन्हें जेसीबी से काटकार बाहर निकाला गया।
सभी यात्री उत्तर प्रदेश बिहार और नेपाल के
पुलिस का कहना है कि जिस ट्रक से बस की भिड़ंत हुई है उस ट्रक की आगे वाहन से भिड़ंत हुई थी। वहीं ड्राईवर वाहन समेत घटना से तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से ही पुलिस ने आगे वाले बांध की जांच के लिए पूरे घटनाक्रम को जांच में ले लिया है। पुलिस की मानें तो मृतकों में सभी यात्री उत्तर प्रदेश बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं जिनके परिजन को खबर करने के लिए प्रशासनिक टीम उनकी तलाश कर रही है