logo

डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में 841 नए मरीज मिले, 3 की हुई मौत 

covid_positive4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं।जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार पहुंच गया है।  इसके साथ ही 7 लोगों की मौत भी हुई है। जानकारी हो कि एक दिन में कोरोना के इतने ज्यादा मामले 227 दिन बाद सामने आए हैं। 


तीन लोगों की गई जान
देश में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन. 1 का कहर जारी है। इस बीच भारत में रविवार को 841 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 227 दिनों या सात महीनों में सबसे ज्यादा हैं। रविवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 841 नए केसों के साथ पिछले दिन के 3,997 से बढ़कर 4,309 हो गए हैं। देश में वायरस के कारण तीन नई मौतें भी हुईं, जिनमें केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक मौत हुई।


शनिवार को सामने आए थे 743 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना के नए 743 नए मामले सामने आए और सात मौतें हुईं हैं। मामलों में वृद्धि अपेक्षाकृत कम संक्रमण दर की अवधि के बाद आई है। दरअसल, 5 दिसंबर के बाद दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। यह तब हुआ है जब कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट जेएन. 1 ने सर्दियों के साथ देश में दस्तक दे दी है।