logo

गले में गुब्बारा फंसने से 8 साल की बच्ची की मौत, ऐसे हुआ हादसा 

ballon.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गुब्बारा फुलाते समय एक बच्ची के गले में गुब्बारे का टुकड़ा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। यह घटना यशवंत मगर के सकरी रोड पर घटी। मृतक बच्ची की पहचान 8 वर्षीय डिंपल मनोहर वानखेड़े के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार डिंपल अपने घर के आंगन में बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने एक गुब्बारा फुलाना शुरू किया। गुब्बारा अचानक फट गया और उसका एक टुकड़ा बच्ची के गले में फंस गया। इसके बाद सांस रुकने की वजह से वह तड़पने लगी। परिजनों ने तुरंत डिंपल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


 

Tags - National News National Hindi News Death due to balloon getting stuck 8 year old girl dies