logo

शिलांग : असम-मेघायल सीमा पर फायरिंग में 6 लोगों की मौत, इलाके में भड़की हिंसा, 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद

meghalaya.jpg

शिलांग:
असम और मेघायल की सीमा पर एक बार फिर हिंसा हुई है। मुकरोह क्षेत्र में हुए एक हिसंक झड़प में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई।  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। नतीजा यह हुआ कि 7 जिलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस घटना पर मेघालय के सीएम ने शोक जताया है। कहा कि आज, मुकरोह गांव में जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मैं इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में मेघालय के पांच और असम वन रक्षक के एक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई। मेघालय पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। 

भीड़ ने पुलिस जवानों और वन रक्षकों को घेर लिया
मेघालय पुलिस द्वार जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा से सटे जंगल से कुछ लोग ट्रक से तस्करी करके लकड़ी ले जा रहे थे। असम पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने उनका पश्चिम जयंतिया हिल्स के मुकरोह तक पीछा किया औऱ उसे रोककर हिरासत में लिया। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने असम पुलिस जवानों और वन रक्षकों को घेर लिया। जिसके बाद गोलिबारी शुरू हो गई।


48 घंटे तक इंटरनेट बंद
फायरिंग में छह लोगों की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी। इसके बाद मेघालय के सात जिलों में हिंसा शुरू हो गई। कानून व्यवस्था बिगड़ती देख इंटरनेट बंद कर दिया गया। अगले 48 घंटे तक वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब बंद रहेंगे। पुलिस ने इन जिलों में फोर्स बढ़ा दी है। इनमें पश्चिम जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी जयंतिया पहाड़ियां, पूर्वी खासी पहाड़ियां, री-भोई, पूर्वी पश्चिम खासी पहाड़ियां, पश्चिम खासी पहाड़ियां और दक्षिण-पश्चिम खासी पहाड़ियां शामिल हैं।