logo

लाशें ही लाशें : मेरठ में 5 लोगों की हत्या, बेड के अंदर मिले तीन बच्चियों के शव

MEERUT.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। गुरुवार को घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट है। गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी। पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को नहीं देखा था।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार के 5 लोगों की पत्थर काटने से मशीन गला काटा गया है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी। 


पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली। ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक झोलाछाप डॉक्टर भी रडार पर है। मोईन किराए के मकान में रहता था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में बंधी थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।


कमरे में किसी तरह की दुर्गंध नहीं थी। ऐसे में अनुमान लगाया गया मर्डर हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। बेड में सामान रखने के लिए बॉक्स बने हुए थे। एक तरफ से यह भी खुला हुआ था। बेड के अंदर बच्चियों की लाशें छिपाई गई थीं। ये लाशें बोरियों में थीं। अंदर खून भी फैला हुआ था।