logo

बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 

ुपुप1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
LJP(R) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री  चिराग पासवान ने बिहार के नए राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे। बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने की कहा  BPSC समेत कई मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को चिराग पासवान ने शर्मनाक बताया है। दरअसल दिल्ली के  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए। विधानसभा चुनाव में भी 225 से ज्यादा सीटें एनडीए जीतकर सरकार बना रही है। चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के दौरान क्या बोलते थे कि एनडीए का सुपड़ा साफ हो जाएगा, खाता नहीं खोल पाएंगे। हर चुनाव में वह वही रटी-रटाई बातें करते हैं। अभी जब उपचुनाव हुआ, परिणाम क्या हुआ 100% स्ट्राइक रेट एनडीए ने जीत दर्ज की।