logo

खेलते समय 13 साल के भाई ने बंदूक से चलाई गोली, 3 साल के मासूम की मौत

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कर्नाटक के मंड्या जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेल-खेल में 13 साल के बच्चे ने अपने 3 साल के छोटे भाई को गोली मार दी। यह घटना नागमंगला तालुक के डोंडेमाडिहल्ली गांव में स्थित कांग्रेस नेता नरसिंह मूर्ति के मुर्गी फार्म में रविवार को हुई।

पुलिस के मुताबिक, मजदूरी करने वाले शशांक और लिपिका के दोनों बेटे मुर्गी फार्म में खेल रहे थे। वहां सुरक्षा के लिए एक लोडेड बंदूक रखी गई थी। खेलते-खेलते बड़े भाई ने गलती से वह बंदूक उठा ली और अनजाने में ट्रिगर दब गया। गोली छोटे भाई के पेट में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में बच्चों की मां लिपिका भी घायल हो गईं। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

घटना की जानकारी मिलते ही मांड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंदूक जब्त कर ली है और नागमंगला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags - National News Karnataka News Firing death of 3 year old child