logo

गेम खेलते समय 25 छात्रों ने खुद को ब्लेड मारकर किया घायल, इस शहर में घटी हैरान करनेवाली घटना 

SCHOOL27.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

गुजरात के अमरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के 5वीं से 7वीं कक्षा तक के करीब 25 छात्रों ने ‘डेयर गेम’ के तहत पेंसिल शार्पनर के ब्लेड से खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक जयवीर गढ़वी के अनुसार, बागसरा स्थित मोटा मुंजियासर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने एक-दूसरे को चुनौती दी कि या तो वे अपने हाथों पर ब्लेड से वार करें या फिर 10 रुपये का भुगतान करें। इस अजीबोगरीब खेल में करीब 20-25 छात्रों ने खुद को चोट पहुंचाई।


अभिभावक की सूचना पर मामला आया सामने
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक चिंतित अभिभावक ने स्कूल प्रशासन को इस बारे में बताया। इसके बाद तत्काल अभिभावक-शिक्षकों की बैठक बुलाई गई। हालांकि, बाद में अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क कर गहन जांच की मांग की। जयवीर गढ़वी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को सौंपी जाएगी। फिलहाल इसमें कोई आपराधिक इरादा नजर नहीं आया, लेकिन अगर कोई अपराध से जुड़ा पहलू सामने आता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
छात्रों की काउंसलिंग होगी, मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
घटना के बाद पुलिस ने स्कूल का दौरा कर अभिभावकों के बयान दर्ज किए। स्कूल में लगभग 300 छात्र पढ़ते हैं, और प्रशासन अब उनके मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियानी ने बताया कि छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होगी चर्चा
जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियानी ने कहा, "हम इस घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे। यह जानना जरूरी है कि छात्र इस तरह के जोखिम भरे कदम उठाने के लिए प्रेरित कैसे हुए।" प्रशासन अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की मानसिक स्थिति को समझने और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के उपायों पर काम कर रहा है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest