द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो जवानों की हालत अब स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में हुई, जहां बीजापुर और नारायणपुर जिलों से सटी महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया था। पुलिस का मानना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। मौके से ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
राज्य में तेज हुआ नक्सल विरोधी अभियान
बीजापुर जिले में यह पहली बड़ी मुठभेड़ नहीं है। इससे पहले, 1 फरवरी को गंगालूर इलाके में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें आठ नक्सली मारे गए थे। वहीं, 20-21 जनवरी को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर गरियाबंद जिले के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 90 लाख रुपये का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था। बस्तर आईजी ने बताया कि इस साल 1 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 50 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक 219 नक्सलियों को मार गिराया गया है।