द फॉलोअप नेशनल डेस्क
सीएम पद को लेकर महाराष्ट्र में जारी सभी सस्पेंस खत्म हो गये हैं। आज सुबह खबर आय़ी कि बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और कल वे सीएम पद की पद की शपथ लेंगे। लेकिन इसी के साथ पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे के नाम पर भी सस्पेंस बना रहा कि वे क्या स्टैंड लेते हैं। अब खबर है कि शिंदे मान गये हैं और वे भी कल ही फड़णवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, "देवेंद्र फडणवीस बहुत लोकप्रिय, विधानमंडल और महाराष्ट्र के बहुत प्रभावशाली नेता हैं और उनका चयन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम उनके चयन से बहुत उत्साहित हैं। महायुति पूरी तरह से एक है। राज्य के सभी लोग शपथ ग्रहण का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।"