logo

महंगाई की मार : कल से घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा, उज्ज्वला कनेक्शन वालों को भी नहीं बख्शा 

gass.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को एक और झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा। यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों—सब्सिडी पाने वालों और आम ग्राहकों—पर लागू होगी। नई कीमतें मंगलवार, 8 अप्रैल से लागू होंगी। दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के ऐलान के तुरंत बाद की गई है।


अब कितने में मिलेगा सिलेंडर?
मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को अब रसोई गैस सिलेंडर 550 रुपये में मिलेगा, जो पहले 500 रुपये था। वहीं सामान्य ग्राहकों के लिए LPG सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। उज्ज्वला योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को साफ-सुथरा ईंधन मुहैया कराना है। हाल ही में 1 अप्रैल को इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में राहत दी थी। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 41 से 45 रुपये तक की कटौती की गई थी। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1762 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 1803 रुपये में बिक रहा था। इस बदलाव से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को थोड़ी राहत मिली है।
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, लेकिन कीमतें स्थिर
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 2-2 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, जो 8 अप्रैल से लागू होगी। हालांकि मंत्री पुरी का कहना है कि इसका सीधा असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। नई दरों के बाद पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। सरकार का कहना है कि इस फैसले की हर 2-3 हफ्ते में समीक्षा की जाएगी।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest