द फॉलोअप डेस्क
रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गलैक्सिया मॉल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक का नाम संजय है। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू हो गई है। बता दें कि संजय रांची के बड़े जमीन कारोबारी रहे कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते हैं। कमल भूषण की हत्या भी पिछले साल इसी इलाके में कर दी गई थी।
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार संजय बाइक से अपने आवास से कहीं जा रहे थे। पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उनपर हमला बोल दिया। अपराधियों ने उन्हें चार गोली मारी और फरार हो गए। घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N