logo

घंटों चला युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन तार वाले टावर पर चढ़ कूदने की दे रहा था धमकी

पगुप.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

रांची के बुढ़मू में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक शख्स बिजली के टावर पर चढ़ गया है। इस टावर से 1,33,000 वोल्ट का तार गुजरता है, जैसे से ही इस टावर पर एक शख्स के चढ़ने की सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन आनन फानन में पहुंचे। तत्काल बुढ़मू के थाना प्रभारी ने इस शख्स को समझा-बुझाकर उतारने की कोशिश की। आखिरकार लाख मान मन्नोवल के बाद शख्स टावर से नीचे उतर गया लेकिन जब तक वह टावर के ऊपर था लोगों का दम अटका हुआ था। कुछ देर तक तो टावर पर चढ़ा युवक किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। टावर पर जो व्यक्ति चढ़ा था उसका नाम झनकू पाहन है। उसकी से 35 वर्ष  है। वह बुढ़मू थाना क्षेत्र के रोल करंजटोली का रहने वाला है। अपने ही गांव में टावर पर चढ़ उसने थोड़ी देर के लिए लोगों के होश उड़ा दिए थे।

घर वालों से था नाराज

थाना प्रभारी कमलेश राय ने ग्रामीणों की मदद से उसे समझाया और साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतार लिया गया, इसके पहले बिजली की सप्लाई काट दी गई थी। बताया जा रहा है कि झनकू अपने परिवार वालों से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था और वहां से कूद कर आत्महत्या करने की बात कर रहा था। वह किसी भी कीमत पर नीचे आने को तैयार नहीं था। उसके परिवार वाले लगातार उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब उसका बेटा आकर उसके सामने रो-रो कर गिड़गिराने लगा तब जाकर उसका दिल पिघला और वह नीचे उतरने को तैयार हो गया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N